Homeबुन्देलखण्ड दस्तकथाना कुठौंद स्थानीय पुलिस बल तथा अर्ध सैनिक बल सहित संयुक्त टीम...

थाना कुठौंद स्थानीय पुलिस बल तथा अर्ध सैनिक बल सहित संयुक्त टीम के द्बारा किया गया रूट मार्च

थाना कुठौंद स्थानीय पुलिस बल तथा अर्ध सैनिक बल सहित संयुक्त टीम के द्बारा किया गया रूट मार्च

 

कुठौंद (जालौन) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में सुरक्षा की दृष्टिगत को लेकर थाना क्षेत्र के अंतर्गत थानाध्यक्ष कृष्ण पाल (सरोज) एवं अर्ध सैनिक बल सहित संयुक्त टीम के साथ बीहड़ क्षेत्र तथा अति संवेदन शील पोलिंग बूथ स्थानों पर लगातार रूट मार्च करके आम जनमानस व मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिया गया ! थानाध्यक्ष के द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढ़ंग से एवंम् सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अर्द्ध सैनिक बल व थाना कुठौंद पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत रूट मार्च/ फूट पेट्रोलिंग कर क्रिटिकल एवं वर्नेबल मतदान केंद्रों पर जाकर आमजनों तथा मतदाताओं को सुरक्षा का एहसास कराया गया! थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले समस्त बीहड़़ पट्टी इलाकों व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर अर्ध सैनिक बल के साथ लगातार रूट मार्च किया गया और थानाध्यक्ष के द्वारा आम जनमानस से सीधा संवाद करते हुए उनको बताया जा रहा है कि आप लोग बगैर कोई दबाव के निर्भीकता पूर्वक अपना मतदान करें !पुलिस विभाग हर समय आप लोगों की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर हैं! शासन की मनसा के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराया जाना कुठौंद थाना पुलिस की विशेष प्राथमिकता होगी !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular