Homeबुन्देलखण्ड दस्तकगोकलपुरा में बहुजन विचार संगोष्टी का हुआ आयोजन

गोकलपुरा में बहुजन विचार संगोष्टी का हुआ आयोजन

गोकलपुरा में बहुजन विचार संगोष्टी का हुआ आयोजन

समाज की तरक्की के लिए बाबा साहेब का दिखाया मार्ग अपनाना जरूरी – पूर्व मंत्री

मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट कियें गए

उरई (जालौन) जालौन ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गोकलपुरा में रविवार को बहुजन विचार संगोष्टी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चैनसुख भारती विशिष्ट अतिथि पूर्व बुंदेलखंड प्रभारी कीरत दोहरे मंडल कोड़िनेटर ब्रजेश जाटव, बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष उरई प्रतिनिधि विजय चौधरी, जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी,रविकांत जाटव पूर्व जिलाध्यक्ष, महेंद्र प्रधान,अजित प्रधान,महेंद्र दोहरे,अविनाश सेंगर प्रधान हरदोई राजा मौजूद रहे। अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट श्यामबाबू पूर्व प्रधान ने की एवं व्यवस्थापक वीरपाल बबलू चौधरी रहे। बहुजन विचार संगोष्टी का आयोजन कर आगामी बाबा साहब डॉ भीमराव अबेडकर जी के जन्मोत्सव पर विचार व्यक्त किये गए एवं साथ ही बहुजन महापुरुषों के जन्मोत्सव मनाने हेतु प्रेरित किया गया।जिसमें ग्राम वासियों समेत अन्य नेता और क्षेत्रीय लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि चैनसुख भारती ने कहा हमे बाबा साहब को समय समय पर याद करते रहना चाहिए उन्होंने संविधान की प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है जिसको लिखने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे भारतीय संविधान की विशेषता है। समता ,स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व सभी के लिए समान रूप से अधिकार दिए गए हैं। और बताया एशिया महाद्वीप, यूरोप महाद्वीप एवं अमेरिका तीनों महाद्वीपों में शिक्षा ग्रहण की भारत के पहले ऐसे विद्वान थे जिन्होंने विदेश में पीएचडी की डिग्री अर्जित की थी उन्हें 9 भाषाओं का ज्ञान था। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उरई विजय चौधरी नें कहां कि बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए एवं ज्यादा से ज्यादा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अधिक से अधिक करना चाहिए जिससे बाबा साहब के द्वारा लिखित मूल पुस्तकों का अध्ययन किया जा सके। मुख्य अतिथियों को बाबा साहब की स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस अवसर पर रामऔतार गौतम,रामकुमार गौतम,रमाकान्त दोहरे,सुधाकर राव,पुनीत भारती,देवेंद्र सिंह, प्रीतमभास्कर,रामकुमार नेता,रघुनाथ सिंह,जगदीशप्रसाद,परशुराम,ब्रजेन्द्रसिंह,कारीगर,परशुराम,भारत,बुद्धसिंह,जसवंत ,रामदास, कैलाश नारायन ,रामवतार, रामखिलौने, जवाला, रामसेवक,जगमोहन, मलखान ,अमर सिंह, मनोज कुमार,दीपेश मुलायमसिंह,नीरज कुशवाहा,हिमांशु,सचिन,निखिल,सर्वेश,पीयूष,सुशील,गुलशन आदर्श,अनूप अनुराग,छोटू,बेटू शनी,आदेश भंते सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र सिंह,जयराम भारती ने किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular