Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअपर निदेशक (स्वा) ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण कमियों को दूर...

अपर निदेशक (स्वा) ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण कमियों को दूर करने के दिये निर्देश।।

अपर निदेशक (स्वा) ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण कमियों को दूर करने के दिये निर्देश।।

कालपी(जालौन)शुक्रवार को झांसी मंडल अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सक डॉ. सुमन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी का घूम-घूमकर निरीक्षण किया तथा कमियां पाए जाने पर मौके पर मौजूद डॉक्टरों तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देकर सुधार करने की हिदायत दी।
लखनऊ से कानपुर जाते समय दोपहर को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औचक निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने भीषण गर्मी को देखते हुए ओपीडी तथा वार्ड में भर्ती मरीजों के हालचाल को जाना व रोगियों को बेहतर उपचार सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रयोगशाला व लैब के निरीक्षण के दौरान मशीनों की खराबी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि जांचों के लिए मरीजो को परेशान नही किया जाए व मरीजो को ठीक कराकर सीएचसी परिसर में ही जांच कराई जाए। कोल्ड चैन में वैक्सीन दवाइयों के रखरखाव की स्थिति को देखा। अपर निदेशक ने औषधि भंडारण कक्ष तथा औषधि वितरण कक्ष का भी निरीक्षण करके अभिलेखों से दवाइयों का मिलान किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मी की मौसम की वजह से दवाइयों का पर्याय स्टॉक रहना चाहिए। चिकित्साधिकारी डॉ. रूबी सिंह, डॉ. शेख शहरयार, डॉ. गोपाल जी द्विवेदी आदि जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों से अपर निदेशक ने सीएचसी में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो कमियां पाई गई हैं उन्हें जल्द जल्द ठीक किया जाए तथा परिसर में स्वच्छता बनाये रखने पर भी जोर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular