Homeबुन्देलखण्ड दस्तककमीशन बाजी को लेकर ग्रामपंचायत सचिव तथा ठेकेदार में मारपीट

कमीशन बाजी को लेकर ग्रामपंचायत सचिव तथा ठेकेदार में मारपीट

कमीशन बाजी को लेकर ग्रामपंचायत सचिव तथा ठेकेदार में मारपीट

सचिव मोहित सचान की विवादित कार्य शैली बनी चर्चा का विषय पूर्व में जिलाधिकारी ने किया था निलम्बित

उरई (जालौन ( कमीशन बाजी को लेकर हुई कहा सुनी मारपीट में तब्दील हो गई मामला कस्बा कुठौंद का है। ठेकेदार तथा सचिव द्वारा दोनों लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।जानकारी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी मोहित सचान हैंड पंप रीवोर के नाम पर ठेकेदार अनिल कुमार की दुकान पर पहुंचे थे! जहां पर कमीशन बाजी को लेकर दोनों लोगों में बात विवाद हुआ आपस में मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों ने आकर के थाना पुलिस को तहरीर देकर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं! ठेकेदार द्वारा खंड विकास अधिकारी को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया था ! इसके बाद ठेकेदार द्वारा थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सचिन मोहित सचान द्वारा मेरी दुकान जो स्टेट बैंक के पास हैं!सचिव मोहित सचान वहां पर आए और कमीशन की मांग करने लगे !इस दौरान उनके साथ दो अन्य लोग भी और थे !जो कमीशन को लेकर ठेकेदार से पंचायत सचिव द्वारा तमाम बातें कहीं ! इसके बाद ठेकेदार ने थाना पुलिस को तहरीर दी इसके बाद सचिव द्वारा मारपीट करने के विरुद्ध ठेकेदार के खिलाफ थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की हैं! थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच होने के उपरांत ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular