Homeबुन्देलखण्ड दस्तकविधुत विभाग द्वारा चलाया गया मीटर क्रॉस चेकिंग अभियान

विधुत विभाग द्वारा चलाया गया मीटर क्रॉस चेकिंग अभियान

विधुत विभाग द्वारा चलाया गया मीटर क्रॉस चेकिंग अभियान

गोहन(जालौन)विद्युत विभाग में आमतौर पर मीटर रीडर द्वारा रीडिंग में गड़बड़ी किए जाने की शिकायतें आती हैं। बाद में जब बिल अधिक आता है तो इसका खामियाजा उपभोक्ता को भुगतना पड़ता है।इसके अलावा कई मीटर रीडर ऐसे भी होते हैं जो फील्ड में जाने की बजाय घर बैठे ही रीडिंग भर देते हैं, जिससे बिलों में गड़बड़ियाँ सामने आती हैं। ऐसे मीटर रीडर पर लगाम कसने के लिए विभाग ने उन्हें क्रॉस चेकिंग की तैयारी की है। इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए अब न केवल मीटर रीडर की लोकेशन को क्रॉस चेक किया जाएगा, बल्कि उनके काम को भी क्रॉस चेक किया जाएगा।इसी के क्रम में कंचनपुर सब स्टेशन के तहत ग्राम गोहन में अबर अभियंता गुलशन झा के नेतृत्व में मीटर का क्रॉस चेकिंग अभियान चलाया गया अबर अभियंता गुलशन झा ने बताया कि यदि किसी भी उपभोक्ता का बिल यदि अधिक आता है तो वह सीधे विभाग में सम्पर्क करता है। और आरोप लगाता कि मीटर रीडर ने ज्यादा रीडिंग कम भरी। इसी के क्रम में विभाग द्वारा निर्देश दिया गया कि सुबह काम पर जाते समय रीडर अपने सब स्टेशन प्रभारी को बताएंगे कि आज वह किस क्षेत्र में रीडिंग लेने जा रहे हैं। साथ ही टीम बनाकर प्रत्येक सब स्टेशन के अवर अभियन्ता, लाइनमैन और एक सम्विदा कर्मी को इनके क्रॉस चेक करने के निर्देश दिए गए हैं।इस मौके पर लाइनमेंन विष्णु प्रताप राजावत,मनोज परिहार,अमन दुबे,संजीव कुमार,पवन कुमार,आदि विधुत कर्मचारी उपस्थित रहे|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular