Homeजालौनपंचनद धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर अटल जन शक्ति...

पंचनद धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर अटल जन शक्ति संगठन की तरफ से किया गया भंडारे का आयोजन

पंचनद धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर अटल जन शक्ति संगठन की तरफ से किया गया भंडारे का आयोजन

जगम्मनपुर( जालौन) – बुन्देलखण्ड जनपद के सुप्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल जालौन पंचनद धाम (बाबा साहब) मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन के द्वारा पंचनद धाम(बाबा साहब मंदिर )पर भंडारे का आयोजन किया गया


पंचनद धाम संगम पूरे भारत का एकमात्र स्थान है जहाँ सिंध, क्वारी, यमुना, चंबल और पहूंज नदियों का मिलन होता है इसलिए इसे पंचनद धाम संगम कहा जाता पाँच मठ, पाँच दिन मेला और पंच मुखी शंख,पाँच नदियों का संगम जगम्मनुपर से करीब दो मील दूर स्थित यह प्रसिद्ध सिद्ध स्थल के बारे मे पांच का अजब संयोग है। इस मठियों की छत गोल गुम्बदाकार है। और आधार चौकोर है। 5 मठियों की कुल लम्बाई 75 फुट है तथा चौड़ाई 15 फुट है जबकि पांचवी मठिया 15 फुट लम्बी व 15 फुट चौड़ी है। इन मठियों की दीवारे 3 फुट चौड़ी है।

इसका स्थान का उल्लेख विभिन्न पुराणों और ग्रंथों में किया गया है


प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की पुर्णिमा को यहाँ पर लाखों की संख्या श्रद्धालु पंचनद संगम में डुबकी लगाते हैं और मेला का आनंद लेते हैं

सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन के द्वारा विगत 3 वर्षों से लगातार कार्तिक पूर्णिमा पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है


इस वर्ष भी अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक अमन नारायण अवस्थी जी की अध्यक्षता में पंचनद धाम पर भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया



संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया कि हमारे अटल जन शक्ति संगठन का मुख्य उद्देश्य ही सामाजिक कार्य करना है


यह संगठन नीति आयोग व दिल्ली से रजिस्टर्ड है
संगठन इस उद्देश्य के साथ कार्य कर रहा है अधिक से अधिक लोगो की सहायता कर सके हमारे इस संगठन में पदाधिकारी ,सदस्य हैं जिसमें ज्यादातर पदाधिकारी युवा वर्ग के है


इन युवा पीढ़ी के पदाधिकारियों को सामाजिक कार्य करना हमारे देश के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी जी उन्होंने कहा उनके साथ कार्य करने वाले प्रत्येक सदस्य जो संगठन मैं है या जो भी समाजिक कार्य मे उनकी मदद करते है वह सभी उनके लिए उपयोगी एवं बहुमुल्य है उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अभी तक उनका तन मन धन जिस तरह सहयोग हुआ उस तरह किया संगठन के द्वारा बाबा साहब पंचनद धाम पर मकर संक्रांति के दिन फिर से महा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा प्रत्येक कार्यक्रम सफल होने में पंचनद धाम की कृपा एवं संगठन के कार्यकर्ताओं का योगदान रहा है


संगठन के द्वारा इस भंडारे के आयोजन में संगठन अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी के राष्ट्रीय सचिव योगेन्द्र नारायण त्रिपाठी, मुख्य कार्यालय प्रभारी प्रशांत भदौरिया,प्रतुल औदीच्य, लालजी द्विवेदी, अंजनी सोनी, राजेन्द्र यादव, संजय सेंगर( रेशु दद्दा), सौरभ कुमार, ऋषभ सेंगर, आकाश अवस्थी,आचार्य शैलेंद्र द्विवेदी, पुष्पेंद्र शास्त्री,
दीपेश रावत ,योगेश पाण्डेय,सुमित निषाद, करन लक्ष्यकार,अर्जुन सेंगर, निखिल सेंगर, सत्यम निषाद, मोहित पाल, लोकेश रावत, अनुज प्रजापति, मुकेश प्रजापति, अमित निषाद,हिमांशु द्विवेदी

सहयोग कर्ता शेषनारायण त्रिपाठी ,चिंटाई तिवारी, डॉ कैलास चंद्र गुप्ता ,मनोज द्विवेदी, ग्राम प्रधान हमीपुरा सुनील निषाद, मनोज चौरसिया,रवींद्र नारायण अवस्थी ,महेंद्र नारायण अवस्थी,कम्मो रवि प्रकाश तिवारी ,विजया कृष्ण कुमार द्विवेदी ,मोना योगेश तिवारी,पंकज शर्मा,विकास शुक्ला,प्रतीक औदिच्य, रवि सेठ,जीतू ओझा,राजेश निषाद ,दिनेश सिंह ,पिंकी भदौरिया,सागर सोनी लेखेंद्र द्विवेदी पत्रकार बन्धु अनुजशर्मा,,अंकित यागिक प्रदीप बाथम ग्राम जगम्मनपुर के का भी सहयोग मिला युवाओ राहुल, नीरज, मिलन,देव मिश्रा, गोपाल द्विवेदी,लालू राठौर, काफी आस पास के ग्राम के युवा भी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular