पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर:- कस्बे के शाहकुटी स्थित एक्सिस बैंक एटीएम के शटर टूटा हुआ ताला देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की लेकिन वहां गार्ड मौजूद ना होने के कारण कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई। इस संबंध में पूछे जाने पर कूड़ा बाजार चौकी इंचार्ज सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया चोरी का असफल प्रयास लग रहा है।

लेकिन सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने के बाद ही पता लग पाएगा कि चोरी हुई है या नहीं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।