किसान संगठन ने छै सूत्रीय मांगो का ज्ञापन देकर निस्तारण की मांग की
संवाददाता -अंजनी कुमार सोनी
कालपी( जालौन)
भारती किसान संगठन के लोगों ने किसान की समस्याओं से युक्त 6 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंप कर निस्तारण किए जाने की मांग की।
मंगलवार के दिन तहसील कालपी में भारतीय किसान संगठन के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने अपने संगठन के सदस्यों की मौजूदगी पर ज्ञापन उप जिलाधिकारी केके सिह को सौपते हुए अवगत कराया कि तहसील कालपी के अधिकांश ग्रामों में गोवंश व्यवस्थित नहीं है जो फसलों को चौपट कर रहे हैं व्यवस्था कराई जाए जिस किसानों के खाते में फसल बीमा की धनराशि काटी गई है जो की तिल मूंग उर्द कि फैसले नष्ट हो गई है बीमा राशि खाते में भेजी जाए सहकारी समितियां पर डीएपी खाद और कीटनाशक दवाएं उपलब्ध कराई जाए राजकीय नलकूपों के सैंप नालियां ठीक कराए जाए नहर मनरो व नालियां खुदवाई जाए तहसील में खतौनी निकालने का चार्ज 20 रूपए लिया जा रहा है जबकि अन्य जगह 15 रूपए है प्रत्येक खाते से खतौनी निकालने में परेशानी हो रही है परेशानी से निजात दिलाया जाए आदि 6 सूत्रीय ज्ञापन प्रस्तुत कर निस्तारण कराई जाने की पुरजोर मांग की ज्ञापन देने के पूर्व संगठन के सदस्यों तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में मंडी कालपी में बैठक कर किसानों के हित के लिए रणनीत बनी ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सत्येंद्र सिंह भदौरिया जितेंन्द्र सिंह चंद्रपाल विश्वनाथ महेश देव सिंह योगेश ओम सिंह आदि किसान मौजूद थे।