जिलाधिकारी चित्रकूट शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के अध्यक्षता में थाना कोतवाली कर्वी में आगामी रमजान त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये मुस्लिम समुदाय के लोगों एवं धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी आहूत की गयी । इस गोष्ठी में सभी से अपील की गयी कि कोरोना महामारी(कोविड-19) के प्रकोप को देखते हुये आगामी रमजान त्यौहार पर मस्जिदों में नवाज अदा न करें । अपने घरों में रहकर नवाज अदा करें तथा सोशल डिस्टेंस को बनाकर रखें। धर्मगुरुओं से अपील की गयी कि अपने समुदाय के सभी लोगों को रमजान पर घर में रहकर नवाज अदा करने हेतु प्रेरित करते हुये सोशल डिस्टेंस बनाये रखने हेतु जागरुक करें। इस गोष्ठी में यह कहा गया कि रमजान त्यौहार के दौरान बिजली,पानी, साफ-सफाई तथा किसी भी प्रकार की अन्य समस्या होनें पर तत्काल सूचना दें उस समस्या का तत्काल निराकरण कराया जायेगा।


इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक बलवन्त चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, ईओ नगर पालिका, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अनिल कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारागण उपस्थित रहे।