Homeप्रयागराजसड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रचार रथ को परिवहन अधिकारी ने हरी झण्डी...

सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रचार रथ को परिवहन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया

प्रयागराज:- ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 2021’’ का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी तक
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) तृतीय दल सुरेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक 18.01.2021 से 17.02.2021 तक ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 2021’’ आयोजन जनपद प्रयागराज में किया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 18.01.2021 को सम्भागीय परिवहन कार्यालय प्रयागराज में बस एसोसिएशन के पदाधिकाररियों एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बुकलेट एवं पम्पलेट वितरित किया गया तथा इसके अतिरिक्त जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रचार रथ को आर0के0सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रयागराज ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न स्थानों एवं चैराहों पर जाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार-प्रसार करेगी।

कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राज कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डाॅ0 सियाराम वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय सुरेश कुमार मौर्य, यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विजेन्द्र नाथ चैधरी, संजय कुमार गुप्ता, प्रतीक मिश्र, सम्मिलित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular