चित्रकूट:- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने विकासखंड वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत छिपनी बाहर खेड़ा के बंधुइन क्षेत्र में फलदार वृक्ष आंवला व बेल लगाकर शुरुआत की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पहले से ही मनरेगा योजना के अंतर्गत नदी, नालों, तालाबों का पुनर्जीवन का कार्य तेजी से चल रहा है साथ ही साथ फलदार वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया जा रहा है जिसमें से आज बंधुइन क्षेत्र में तीन हजार फलदार वृक्ष 5 हेक्टेयर भूमि पर लगाए जा रहे हैं।
इसी प्रकार पांचो ब्लॉकों में 80 हेक्टेयर भूमि पर फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे उन्होंने कहा कि जनपद हमारा पठारी क्षेत्र ज्यादा है जो इस क्षेत्र के लिए बेल, आंवला, करौंदा, नींबू आदि वृक्ष उपयोगी है जिनका प्लांटेशन कराया जा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों से कहा कि इन फलदार वृक्षों को लगाकर इन्हें सुरक्षित रखें यह हम आप लोगों की पूर्ण जिम्मेदारी है।
ग्राम प्रधान गोविंद व सचिव अनिल सिंह को निर्देश दिए ट्रंच की व्यवस्था तत्काल करा दें।यह बहुत अच्छी जगह है यहां पर अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाएं तथा तार फेंसिंग भी कराई जाए। 10 जुलाई के बाद पुनः निरीक्षण किया जाएगा जहां यहां पर बाग दिखनी चाहिए खंड विकास अधिकारी कर्वी से कहा कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ले कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। जिला उद्यान अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वृक्षारोपण की तकनीकी जानकारी आप सभी विकास खंडों में दे ताकि अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाए जा सके।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा दयाराम यादव, जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार पाठक, खंड विकास अधिकारी कर्वी सुनील सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश चंद गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व ग्रामीण जनता मौजूद रही ।