चंदौली के डी डी यू नगर में विभिन्न जगहों पर चल रहे अवैध प्लाटिंग का कार्य जोरों पर है जहां एक तरफ तो वी. डी. ए. के अधिकारी जगह-जगह लोगों को मकान बनवाने में नक्शे का हवाला देकर डरा धमकाकर लोगों से अवैध धन उगाही करने में लिप्त हैं वहीं दूसरी तरफ नगर के विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से चल रहे प्लाटिंग के कार्य जोरों पर है।

कार्यवाही के नाम पर अधिकारीगण केवल प्लॉटरो के बाउंड्री वाल को गिरा कर अपनी पीठ खुद थपथपा लेते हैं प्लॉटर इनकी मिलीभगत से खूब फल फूल रहे हैं ताजा मामला महमूद पुर नई बस्ती सिद्धार्थ पुरम फेस टू में हनुमान मंदिर के सामने प्लाटिंग का कार्य चल रहा है जिसमें की वी डी ए द्वारा कोई कार्यवाही नजर नहीं आ रही है सूत्रों की माने तो वीडीए के अधिकारी व प्लॉटर दोनों की सांठगांठ से यह अवैध प्लाटिंग का कार्य जोर शोर से फल फूल रहा है।