अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ कार्यक्रम माननीय जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।
माननीय उच्च न्यायालय एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज दिनांक 21 जून 2022 को ‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर जिला दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सेशन हाउस में प्रातः 05:00 बजे से ‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ कार्यक्रम माननीय जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। जनपद के सभी तहसीलों मे स्थित दीवानी न्यायालयों में भी उक्त आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इनमें न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, स्टाफ और पैरालीगल वालंटियर्स ने सहभागिता की।
‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना द्वारा बताया गया कि हर व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन होता है, जिसे हमेशा संजोकर रखना बहुत जरूरी है। स्वस्थ शरीर से ही व्यक्ति को हर कार्य करने में मन लगता है। योग कला हमारे प्राचीन संस्कृति की देन है, हमारे पूर्वज योगा किया करते थे। यही कारण है कि वे स्वस्थ रहा करते थे। योगा एक ऐसी कला है, जिससे व्यक्ति अपने आपको स्वस्थ रख सकता है। यहां तक कि योगा से व्यक्ति कई प्रकार के शारीरिक बीमारियों से उबर सकता है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेनू यादव द्वारा अवगत कराया गया कि आज माननीय जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना के कुशल मार्ग-दर्शन में सम्पन्न हुये कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक महेन्द्र विक्रम सिंह, अरूणा सक्सेना, बन्दना श्रीवास्तव, आकाश प्रजापति, साक्षी गोस्वामी की टीम ने आयुष मंत्रालय द्वारा निर्गत प्रोटोकॉल के अन्तर्गत योग की विभिन्न क्रियायें, गतिविधियों और आसनों का अभ्यास कराया।
इस योग कार्यक्रम में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी राजीव कुमार, अपर जिला जज-। सुरेश चन्द्र, कुटुम्ब न्यायालय की प्रभारी प्रधान न्यायाधीश अमृता शुक्ला, विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवकुमार, सिविल जज सी0डि0 महेन्द्र कुमार रावत, गजेन्द्र सिंह, प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तुषार जायसवाल, सिविल जज जू0डि0 ऋचा अवस्थी एवं जिला बार संघ अध्यक्ष उदय शंकर द्विवेदी ‘‘राजा‘‘ सचिव उपेन्द्र प्रताप सिंह, और समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेनू यादव द्वारा अवगत कराया गया कि इसी प्रकार वाह्य न्यायालयों में सम्पन्न योग दिवस कार्यक्रम में कोंच के न्यायिक अधिकारी पलाश गांगुली, जालौन के न्यायिक अधिकारी अर्नवराज चक्रवती और कालपी दीवानी न्यायालय की न्यायिक अधिकारी सुभाष एवं ग्राम न्यायालय माधौगढ़ की न्यायाधिकारी श्वेता यादव एवं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut