अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण
माधौगढ़ (जालौन ) – अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने सरकार द्वारा नारी सम्मान व नारी सशक्तिकरण के तहत चालू की गयी महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण किया , उदघाटन करने से पूर्व विधिवत रुप से विधि विधान से हवन व पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया व अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपनी समस्या कहने व शिकायत करने में सहुलियत प्रदान करना है। इस डेस्क पर महिला आरक्षी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगी। जिससे महिलाएं अपनी समस्याएं आसानी से कह सकेगी व कहा कि नारी को उसका पूरा सम्मान मिलना व स्वलंवन बनाना है इस दौरान सीअो वीरेन्द्र श्रीवास्तव माधौगढ़ कोतवाल बीएल यादव , अतरिक्त इंस्पेक्टर विनोद पाण्डेय , बंगरा चौकी इंचार्ज राजीवकांत उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह , अशोक यादव , मो० बसीम , सिपाही पंकज यादव , शिवज्योती , कवि शंकर , पंकज , अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।