Homeजालौनअपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण

अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण

अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण

माधौगढ़ (जालौन ) – अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने सरकार द्वारा नारी सम्मान व नारी सशक्तिकरण के तहत चालू की गयी महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण किया , उदघाटन करने से पूर्व विधिवत रुप से विधि विधान से हवन व पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया व अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपनी समस्या कहने व शिकायत करने में सहुलियत प्रदान करना है। इस डेस्क पर महिला आरक्षी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगी। जिससे महिलाएं अपनी समस्याएं आसानी से कह सकेगी व कहा कि नारी को उसका पूरा सम्मान मिलना व स्वलंवन बनाना है इस दौरान सीअो वीरेन्द्र श्रीवास्तव माधौगढ़ कोतवाल बीएल यादव , अतरिक्त इंस्पेक्टर विनोद पाण्डेय , बंगरा चौकी इंचार्ज राजीवकांत उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह , अशोक यादव , मो० बसीम , सिपाही पंकज यादव , शिवज्योती , कवि शंकर , पंकज , अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular