अफवाहों पर न दें ध्यान, वैक्सीन लगवाने से कोई नुकसान नहीं बीडीओ अफवाहों पर न दें ध्यान,
जालौन – कोरोना की वैक्सीन लगवाने से कोई नुकसान नहीं है। बिना वैक्सीन लगवाए हुए लोगों की अफवाहों में ना आए जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई वह वैक्सीन अवश्य लगवाए जिससे आपको ऑर आपके परिवार को सुरक्षित किया का सके । तभी हम सब मिलकर कोरोना को हराकर सकते है ऑर जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। ऑर आप अपने आस पास के लोगों को जागरूक करे जिससे कोराना जैसी महामारी बीमारी से छुटकारा पा सके इसलिए कोरोना के खिलाफ जंग में सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाकर अपने आप को सुरक्षित करे ऑर प्रशासन का सहयोग करें। यह बात जालौन, माधौगढ़, रामपुरा, बी डी आे ने झे त्रीय जनता से भ्रमण के दौरान अपील की । वीडी आे मधौगढ़ दीपक यादव ने हरौली सुल्तानपुरा, में भ्रमण कर वेक्सिनेशन कर जनता से अपील की, बी डी ओ रामपुरा आे पी दुबे ने हुसेपुरा में भ्रमण कर वेक्सिनेशन करवाने के लिए जनता से अपील की,। बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने ग्राम औरेखी में निगरानी समिति के साथ गांव में भ्रमण कर महिलाओं से
कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने क्षेत्रीय ग्राम औरेखी में भ्रमण किया। उन्होंने गांव में बनी निगरानी समिति के सदस्यों के साथ ही नवनिर्वाचित प्रधान के साथ गांव में भ्रमण किया। जहां उन्होंने महिलाओं को ग्रामीणों को संबोधित कर बताया कि देखने में आया है कि लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। यह डर उचित नहीं है। क्योंकि वैक्सीन लगवाने से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है। देखने में आया है कि लोग वैक्सीन को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैला रहे हैं जो कि बिल्कुल ही भ्रामक है। उन्होंने स्वयं वैक्सीन लगवाई है और वह स्वस्थ्य हैं। आंकड़ों से पता चला है कि वैक्सीन लगवाने के लिए यदि किसी को कोरोना का संक्रमण हो भी जाता है तो वह कोरोना संक्रमण से जल्द ही खत्म हो जाता ऑर वह जल्दी स्वस्थ्य हो जाता है। इससे मृत्युदर में भाई गिरावट आई है। इसलिए बिना किसी भय के अधिक से अधिक संख्या में सभी लोग वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने गांव में खोले गए वैक्सीनेशन सेंटर पर गांव के लोगों को भेजकर वैक्सीन लगवाई
बीडीओ ने औरेखी के ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने को किया प्रेरि
सुरेन्द्र राजावत ब्यूरो जालौनत।।कही। महिमा विद्यार्थी
जालौन – कोरोना की वैक्सीन लगवाने से कोई नुकसान नहीं है। बिना वैक्सीन लगवाए हुए लोगों की अफवाहों में ना आए जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई वह वैक्सीन अवश्य लगवाए जिससे आपको ऑर आपके परिवार को सुरक्षित किया का सके । तभी हम सब मिलकर कोरोना को हराकर सकते है ऑर जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। ऑर आप अपने आस पास के लोगों को जागरूक करे जिससे कोराना जैसी महामारी बीमारी से छुटकारा पा सके इसलिए कोरोना के खिलाफ जंग में सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाकर अपने आप को सुरक्षित करे ऑर प्रशासन का सहयोग करें। यह बात जालौन, माधौगढ़, रामपुरा, बी डी आे ने झे त्रीय जनता से भ्रमण के दौरान अपील की । वीडी आे मधौगढ़ दीपक यादव ने हरौली सुल्तानपुरा, में भ्रमण कर वेक्सिनेशन कर जनता से अपील की, बी डी ओ रामपुरा आे पी दुबे ने हुसेपुरा में भ्रमण कर वेक्सिनेशन करवाने के लिए जनता से अपील की,। बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने ग्राम औरेखी में निगरानी समिति के साथ गांव में भ्रमण कर महिलाओं से कही।
कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने क्षेत्रीय ग्राम औरेखी में भ्रमण किया। उन्होंने गांव में बनी निगरानी समिति के सदस्यों के साथ ही नवनिर्वाचित प्रधान के साथ गांव में भ्रमण किया। जहां उन्होंने महिलाओं को ग्रामीणों को संबोधित कर बताया कि देखने में आया है कि लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। यह डर उचित नहीं है। क्योंकि वैक्सीन लगवाने से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है। देखने में आया है कि लोग वैक्सीन को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैला रहे हैं जो कि बिल्कुल ही भ्रामक है। उन्होंने स्वयं वैक्सीन लगवाई है और वह स्वस्थ्य हैं। आंकड़ों से पता चला है कि वैक्सीन लगवाने के लिए यदि किसी को कोरोना का संक्रमण हो भी जाता है तो वह कोरोना संक्रमण से जल्द ही खत्म हो जाता ऑर वह जल्दी स्वस्थ्य हो जाता है। इससे मृत्युदर में भाई गिरावट आई है। इसलिए बिना किसी भय के अधिक से अधिक संख्या में सभी लोग वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने गांव में खोले गए वैक्सीनेशन सेंटर पर गांव के लोगों को भेजकर वैक्सीन लगवाई।
बीडीओ ने औरेखी के ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने को किया प्रेरित।