Homeजालौनअमृत महोत्सव स्वक्षता श्रमदान कार्यक्रम हुया सम्पन्न।।

अमृत महोत्सव स्वक्षता श्रमदान कार्यक्रम हुया सम्पन्न।।

अमृत महोत्सव स्वक्षता श्रमदान कार्यक्रम हुया सम्पन्न।।

रामपुरा (जालौन)  75 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंचायती राज विभाग के द्वारा आयोजित स्वक्षता श्रमदान कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अथिति मूलचंद्र निरंजन विधायक द्वारा बुधवार को विकास खंड रामपुरा के ग्राम पंचायत कस्वा मे 120 मी०इंटरलॉक बाबूराम के घर से  उमा देवी के घर तक का लोकार्पण किया गया।इसके बाद उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरा देहात(मल्हान पुरा)मे सचिवालय का उद्घाटन के साथ वृक्षारोपण कर कार्यक्रम मे चार चाँद लगाये सभी मंचासीन नेतायों के द्वारा सरकार की नीति व उपलबधियों के बारे मे बताया तथा शौचालय ,आवास,पेंशन से बंचितो को लाभ दिलाने का आश्वाशन दिया और तुरंत लिस्ट तैयार कर खंड विकास अधिकारी को तुरंत शौचालय उपलब्ध कराने को कहा।बीमारी के लिए किसी भी व्यक्ति के घर मे या किसी सगे संबंधी को अगर कोई गंभीर बीमारी हो तो किसी भी अस्पताल से स्टीमेट बनवाकर लाये जो भी खर्चा होगा उसको सरकार सहायता प्रदान करेगी।ऐसा माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन के द्वारा कहा गया।उक्त मौके पर विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह,माधौगढ़ ब्लॉक प्रमुख चिंतामन दोहरे,चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता,शिवकुमार गौर,संतोष प्रजापत,मिट्ठू चिरवारिया,अमर सिंह,,संजू त्रिपाठी,प्रशांत सिंह,निरपत सिंह फौजी हनुमंत पुरा के साथ खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार,एडीओ पंचायत भारत सिंह,जेई आर इ एस लाखन सिंह,सचिव रत्नेश कुमार  टी ए जलील वक्स सिद्धिकी,पंचायत मित्र नरेंद्र कुमार एवं प्रधानों में ओम प्रकाश ,विकास दोहरे,अरविंद परिहार,दिलीप यादव,लक्ष्मी नारायण कें साथ क्षेत्रीय नेता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular