Homeजालौनआर्यावर्त बैंक ने हरौली में शिविर लगाकर चलाया जागरुकता अभियान.

आर्यावर्त बैंक ने हरौली में शिविर लगाकर चलाया जागरुकता अभियान.

आर्यावर्त बैंक ने हरौली में शिविर लगाकर चलाया जागरुकता अभियान.

रामपुरा (जालौन) – आर्यावर्त बैंक की ओर से जागरुकता शिविर का अयोजन किया गया जिसमें जादूगर के माध्यम से लोगों को मनोरंजन कर जागरुक किया गया व बैंक से मिलने वाली मूल सुविधाओं से ग्राहकों में जानकारी उपलब्ध करायी गयी इस दौरान बैंक मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि बैंक से ग्राहकों के लिये कई मूल सुविधाओं को रखा गया है जिसमें अधिक से अधिक ग्राहक जुड़कर सरकार द्वारा व बैंक द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्‍त कर सकते है इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि बैंक में जानकारी लेने से ग्राहकों को कई फायदे शामिल है जिसमें बैंक लोन , केसीसी , एटीएम , चैकबुक , किसान बीमा योजना , किसान फसल बीमा , व अन्य ऐसी कई योजनाएं बैंक ने संचालित की है जिसमें आप जुड़कर इस सभी योजनाओं का आसानी से लाभ प्राप्‍त कर सकते है तो वहीं इस दौरान जादूगर राज ने अपने जादूई अंदाज में कई प्रस्तुती के माध्यम से ग्राहकों को समझाने का प्रयास किया व अपने करतव  से लोगों को लुभाने का प्रयास किया व जानकारी मुहायै करायी ताकि लोग बैंक से जुड़कर जानकारी लें व लाभ हासिल करें इस मौके पर अनुराग प्रताप सिंह , महेन्द्र प्रताप सिंह , उमा शंकर , राहुल , प्रमोद , दुर्गा सिंह , संजू , दिनेश सिंह , पहलवान सिंह , उमेश सिंह , राजकुमार व अन्य लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular