रामपुरा:- माधौगढ़ एसडीएम सालिकराम ने आज कस्वा रामपुरा पहुँचकर मास्क न लगाने वाले दुकानदारों व घूमने वाले लोगों का चालान काट कार्यवाही की।
कस्वे में एसडीएम सालिकराम के बाजार में पहुँचते ही बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। एसडीएम ने थाना पुलिस के सहयोग से मास्क न लगाने वाले दुकानदारों व दुकान पर भीड़ लगाने वालों का चालान काटा गया। एसडीएम ने कस्वे की आर्यावर्त बैंक के पास लगी भीड़ को देख पारा चढ़ गया। एसडीएम ने बैंक मैनेजर को बुलाकर फटकार। फटकार लगते ही शाखा प्रबंधक की सिट्टी पित्ती हुए गुम। एसडीएम ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि मास्क न लगने वालों का भुगतान न किया जाये। बैंक के बाहर सोसालडिस्टेंस का पालन कराया जाये। महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा हैं। जिसके लिए अपना व अपने परिवार का बचाव करें। प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन सख्ती से कराया जाये। एसडीएम द्वारा दर्जनों दुकानदारों के चालान किये गये।ब
चैकिंग अभियान में एसडीएम माधौगढ़ सालिकराम के साथ उप निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक मिथलेश कुमार के साथ थाना पुलिस मौजूद रही।