Homeजौनपुरकेराकत में मनाया गया विवेकानंद जी की जयंती - आन्या एक्सप्रेस

केराकत में मनाया गया विवेकानंद जी की जयंती – आन्या एक्सप्रेस

केराकत – आज दिनाक 12/01/2021 को केराकत नगर में पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर युवा संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ के०एल० सिंह( महानगर अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद, वाराणसी )

तथा मुख्य वक्ता के रूप में डॉ उदय सिंह( जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जौनपुर) जी रहे। विशिष्ट अतिथि श्री पीयूषवर्धन सिंह जी( क्षेत्रीय सह- मीडिया प्रभारी, भाजपा काशी क्षेत्र) जी रहे

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लालाजी साहू ( पूर्व मण्डल अध्यक्ष , भाजपा) ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उदय सिंह जी ने विस्तार से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं तथा युवाओं को आगे आने तथा देश हित मे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उक्त मौके पर सुधांशु जायसवाल ( सभासद, न०प० केराकत), शुभम साहू (मण्डल सह-कार्यवाह) दीपक गुप्ता ( सभासद) दिव्यांशु गुप्ता , ध्रुवेंद्र सिंह ( पूर्व सेक्टर प्रभारी) अवदेश सोनकर ( सभासद) जी समेत सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular