कोविड-19 की जांच करवाने वालों की उमड़ रही आईसीयू लोशन कक्ष में भीड़
उरई (जालौन)। जनपद में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या दिन-दिन बढ़ती जा रही है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी मरीजों की जांच की संख्या बढ़ा दी है। इस समय जिला अस्पताल के अंदर स्थापित आईसीयू लोशन कक्ष के बाहर सुबह से ही कोरोना जांच करवाने वाले लोगों की लाइन लग जाती है। जहां मौजूद डाक्टरों की टीम के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग के साथ आये हुए मरीजों की कोविड-19 की जांच की जा रही है। डाक्टरों की टीम के द्वारा हर ब्यक्ति का रजिस्ट्रेशन, उसका नाम पता के साथ ही मोबाइल नम्बर दर्ज किया जाता है इसके बाद ही कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है। आईसीयू लोशन कक्ष में कोरोना की जांच करवाने के लिए शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी सैकडों की संख्या जांच कराने के लिए प्रतिदिन आ रहे है।