Homeजालौनखोए हुए मोबाइल मिलने से स्वामियों के खिले चेहरे सर्विलेंस टीम का...

खोए हुए मोबाइल मिलने से स्वामियों के खिले चेहरे सर्विलेंस टीम का किया धन्यवाद

खोए हुए मोबाइल मिलने से स्वामियों के खिले चेहरे
सर्विलेंस टीम का किया धन्यवाद

उरई :(जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर सर्विलांस टीम ने नवंबर माह में खोए हुए 22 मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता हासिल की है जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है उक्त मोबाइल फोन को प्रभारी सर्विलांस सेल अजय कुमार सिंह जगदीश चंद्र सर्विलेंस सेल कर्मवीर सिंह सर्विलांस सेल गौरव बाजपेई सर्विलांस सेल रोहित रावत सर्विलांस सेल गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने सोमवार को अपने हाथों से गुम हुए स्वामियों के फोन वितरित किए जिन्हें पाकर वन स्वामियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है उन्होंने खूब जमकर पुलिस विभाग की प्रशंसा की और कहां है कि जालौन पुलिस हमेशा अच्छे कामों की सुर्खियों में रहती है जब से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह जनपद जालौन में आए हैं जब से अपराध बहुत ही कम हुए हैं और पुलिस के काम कार्य की श्रेणी में देखा जाए तो बहुत ही बदलाव हुआ है जो आए दिन पुलिस हमेशा बड़ी सफलता प्राप्त करती रहती है ऐसे पुलिसकर्मियों को हम बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं मिलने वाले स्वामियों के फोन इस प्रकार नाम है संजीव उपाध्याय अमन सोनी विकास बिश्रोई संजय सिंह हेमलता श्याम शरण विजय कुमार अर्चना सोनी पवन कुमार हरित सिंह शगुफ्ता सनची द्विवेदी शक्ति सिंह सुशांत मिश्रा संतोष सिंह मनोज कुमार ललित पुष्पेंद्र यादव मनोज मिश्रा सिद्धार्थ कुमार रफीक खान गोविंद भाई 22 लोगों को पुलिस अधीक्षक द्वारा फोन वितरण किए गए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular