गृह कलह के चलते पति पत्नी मैं झगड़ा पति ने खाया जहर मौत
आटा(जालौन) आटा थाना क्षेत्र के ग्राम काहटा निवासी धर्मेंद्र 23 वर्षीय पत्नी से हुए विवाद को लेकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कहटा निवासी धर्मेंद्र 23 वर्ष पुत्र हरीकिशन के परिजन शादी समारोह में शामिल होने कहीं रिश्तेदारी में गए हुए थे। बताया गया है कि धर्मेंद्र व उसकी पत्नी सुशीला अपने दो बच्चों के साथ घर में ही मौजूद थे। इसी दौरान पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि धर्मेंद्र ने आक्रोश में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद मची चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए जिन्होंने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन उसे अचेत अवस्था में उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए जहां पर जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना से संबंधित जानकारी देते हुए शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।