Homeजालौनग्राम हैदलपुरा के ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा 

ग्राम हैदलपुरा के ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा 

ग्राम हैदलपुरा के ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा
दलदल से निकलने को मजबूर  ग्रामवासी
 माधौगढ़ (जालौन) – विकासखंड माधौगढ़ की ग्राम पंचायत हैदलपुरा के ग्रामीणों ने आज खंड विकास कार्यालय माधौगढ़ में आकर विकास खंड अधिकारी दीपक कुमार यादव एवं सहायक विकास अधिकारी छेदा लाल दोहरे को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र में के माध्यम से अवगत कराया ग्रामीणो का आरोप है कि वर्तमान प्रधान केश कली पाल एवं पंचायत मित्र विश्वनाथ प्रताप सिंह के द्वारा अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया ना ही नाली निर्माण ना ही खडंजा निर्माण साफ सफाई की बात करें तो ग्राम पंचायत हैदलपुरा सफाई के नाम पर कोसों दूर है इसके अलावा ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि हमारे द्वारा दिए गए आवेदन पत्र को कचरा समझ के साइड में कर दिया जाता है कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है जिस पर सहायक विकास अधिकारी छेदा लाल दोहरे ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है इस मौके पर मन्नूलाल,  शिवदयाल ,अमर सिंह, ओम प्रकाश ,भागी राम सहित लगभग एक दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular