Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)चित्रकूट पुलिस ने बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया

चित्रकूट पुलिस ने बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया

चित्रकूट पुलिस ने बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया

चित्रकूट – पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के कुशल निर्देशन में गुमशुदा/अपहृताओं की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में श्रवण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी के मार्गदर्शन में उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना पहाड़ी तथा उनकी टीम द्वारा कस्बा पहाड़ी में भटक रही बालिका पूजा उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्री धर्मपाल निवासी जिला पंचायत के सामने कर्वी जनपद चित्रकूट के परिजनों का पताकर परिजनों के सुपुर्द किया गया । 1.09.2020 को शाम लगभग 07 बजे उ0नि0 योगेन्द्र सिंह कस्बा पहाड़ी में भ्रमणशील थे कि उन्हे एक लड़की भटकते हुए मिली, जिससे पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम पूजा निवासी जिला पंचायत के सामने कर्वी बताया एवं बताया कि वह घर वालों से नाराज होकर आ गयी है वह घर नही जाना चाहती । बालिका द्वारा बताया गया कि थाना पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम भानपुर बसन्तपुर में उसकी रिश्तेदारी है। पुलिस टीम द्वारा उसके रिश्तेदारों से एवं थाना कोतवाली कर्वी के माध्यम से परिजनों की जानकारी कर थाना पहाड़ी बुलाया गया । जहां पर बालिका को उनके रिश्तेदारों के समक्ष उसकी माता नीलम पत्नी धर्मपाल के सुपुर्द किया गया ।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप आन्या एक्सप्रेस हिंदी न्यूज पेपर पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ  आन्या एक्सप्रेस पर!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular