जनपद में 6 जनवरी से 16 जनवरी तक बन्द रहेंगे स्कूल, शैक्षणिक संस्थानों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगवाई जाएगी कोविड वैक्सीन

उरई (जालौन) जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पान्स के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना सक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पान्स के संबंध में गृह ((गोपन) अनुभाग-3 के आदेश द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में उ०प्र० शासन, गृह (गोपन) अनुभाग-3 के पत्र द्वारा निम्न निर्देश निर्गत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा-10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक 06.012022 से 16.01.2022 तक पूर्णतया बन्द रहेंगे परन्तु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन कक्षायें जारी रखना सुनिश्चित किया जाएगा। कक्षा-11 एवं 12 की ऑन लाइन कक्षाएं चलेंगी एवं 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्रों को विद्यालयों में वैक्सीनेशन कैम्प लगवाकर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। टीकाकरण हेतु छात्रों को विद्यालय आने की अनुमति होगी। जनपद के सभी आंगनवाड़ी केन्द्र बन्द रहेगें परन्तु बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार सामग्री उनके आवास पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।