जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में आर0आई0 कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
उरई (जालौन) दिनांक 17 दिसम्बर 2020 जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में आर0आई0 कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारियों के सन्दर्भ में प्रथम बैठक दिनांक 17 दिसम्बर 2020 को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान से जुड़ी अब तक की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी एवं टीकाकरण के प्रभाव एवं उसके सम्बन्ध में बचाव हेतु भी जानकारी दी। श्री अजय महतेले द्वारा कोविड-19 से सम्बन्धित पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी दी। एस0एम0ओ0 द्वारा टीकाकरण के सन्दर्भ में समीक्षा की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान से सम्बन्धित तैयारियों के विषय में सभी को निर्देशित किया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रथम फेज में राजकीय एवं प्राइवेट चिकित्सा कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा एवं इस सन्दर्भ में पोर्टल में फीड की गई सूची के अनुसार नामित व्यक्ति का टीकाकरण किया जाये। उसके परिवार से जुड़े हुये किसी अन्य सदस्य का टीकाकरण न किया जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय उरई डाॅ0 ए0के0 सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण, एस0एम0ओ0 एन0पी0एस0पी0 (डब्लू0एच0ओ0) डाॅ0 एस0डी0 चैधरी सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु0स्वा0 केन्द्र/प्रा0स्वा0 केन्द्र तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।