Homeजालौनजिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला वृक्षा रोपण समिति की बैठक...

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला वृक्षा रोपण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला वृक्षा रोपण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।

उरई (जालौन) उरई सभागार बैठक में वर्ष 2021-22 रोपण हेतु मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन अनु0-5 की शासनादेश संख्या-881/81-5-2019-03/2019, दिनांक 21.11.2019 द्वारा निर्धारित जनपदवार/विभागवार वृक्षारोपण लक्ष्य के अनुसार प्रभागीय वनाधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि वन विभाग के अन्तर्गत 2048436 तथा अन्य विभागों के अन्र्तगत 3384542 पौधों का रोपण किया जाना है जिसमें पर्यावरण विभाग को 227604, ग्राम्य विकास विभाग को 1952880, राजस्व को 222360, पंचायती राज विभाग को 222360, आवास विकास विभाग को 13440, औद्योगिक विकास को 9240, नगर विकास को 38160, लोक निर्माण विभाग को 21840, सिंचाई विभाग को 21840, रेशम विभाग को 35649, कृषि विभाग को 374868, पशुपालन विभाग को 15720, सहकारिता विभाग को 8880, उद्योग विभाग को 16080, विद्युत विभाग को 12600, माध्यमिक शिक्षा को 4452, बेसिक शिक्षा को 4452, प्राविधिक शिक्षा को 10320, उच्च शिक्षा को 39240, श्रम विभाग को 5400, स्वास्थ्य विभाग को 23880, परिवहन विभाग को 5400, रेलवे विभाग को 49920, रक्षा विभाग को 15720, उद्यान विभाग को 246401 एवं पुलिस विभाग को 13440 पौध रोपण किया जाना हैं। जिलाधिकारी महोदया द्वारा बैठक में इस वर्ष वृक्षारोपण की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होने यह भी कहा कि वर्ष 2021-22 में वृक्षारोपण का जो लक्ष्य संबंधित विभागों को निर्धारित किया गया है उसे शत प्रतिशत पूर्ण कियंे जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular