डीएम ने बाल्मीकि आश्रम में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया

चित्रकूट – जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बाल्मीकि आश्रम में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने उप प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित को निर्देश दिए कि जो रेलिंग का कार्य कराया गया है इसमें दोनों तरफ रेलिंग लगाई जाए ताकि श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई समस्या न हो, उप प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि सोलर लाइट का कार्य पूर्ण हो गया है, जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर को जाने वाले मुख्य द्वार के समीप जो पानी की टंकी बनी है इसे अन्य जगह शिफ्ट कराएं ताकि रास्ते में पानी न फैले तथा जो खाली जगह पड़ी है उसके लिए इंटरलॉकिंग कराए जाने का प्रस्ताव तैयार कराकर कार्य को कराया जाए । उन्होंने कहा कि जो भी कार्य पर्यटन विकास के अभी अवशेष है उसे तत्काल गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित, प्रशिक्षु एसीएफ उषा देवी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।