बाढ़ की नमी से दरका कच्चा मकान भरभरा कर गिरा

जगम्मनपुर ( जालौन) बाढ़ समाप्त होते ही नमी से दरके मकानों का जमींदोश होना प्रारंभ हो गया है ।
विकासखंड रामपुर अंतर्गत ग्राम जायघा में आज बुधवार की दोपहर सुखदेव सिंह पुत्र लउआ सिंह का रिहायशी मकान कच्चा मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया। बताया जाता है कि आज दोपहर लगभग 12 बजे जब सुखदेव सिंह एवं उनका परिवार खाना खाने की तैयारी कर रहा था और सभी लोग घर के आंगन में थे उसी समय घर की पौर (प्रवेश द्वार का बड़ा रिहायशी कच्चा मकान) तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर पड़ा। बताया जाता है कि सुखदेव सिंह मकान के इसी हिस्से में आराम करते थे और घर के अन्य पांच सदस्य भी यदा-कदा यही बैठते थे किंतु संयोग यह रहा कि आज जिस समय मकान का यह हिस्सा जमींदोश हुआ घटनास्थल पर परिवार का कोई सदस्य नहीं था इस कारण बड़ी जनहानि होने से बच गई।