Homeजालौनरामनगरी में डूबा ग्राम जगम्मनपुर, जगह - जगह लगे श्रीराम के ध्वज

रामनगरी में डूबा ग्राम जगम्मनपुर, जगह – जगह लगे श्रीराम के ध्वज

रामनगरी में डूबा ग्राम जगम्मनपुर, जगह – जगह लगे श्रीराम के ध्वज

जगम्मनपुर (जालौन) भगवान श्रीराम जन्मभूमि के उपलक्ष्य ग्राम मे जगम्मनपुर के हिन्दू भाईयों ने सजावट की व श्रीराम के ध्वज लगाए।
ग्राम के वार्ड नं. 13 तकिया मुहल्ले में हिन्दू भाईयों में खुशी की लहर है व गलियों में माहौल देखते ही बनता है।
श्रीराम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष्य में तकिया मुहल्ले की गलियों की सजावट से रामनगरी में तब्दील हो गया।
अब श्रीराम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास के शुभारंभ से सतयुग का शिलान्यास होगा। इस संसार से बुराईयों का अंत होगा।
आज कोरोना महामारी से लेकर विभिन्न भयानक बीमारियों ने लोगों को जकड़ लिया, जो युग परिवर्तन का इशारा है। आज सैकड़ों वर्ष बाद सत्ययुग का इशारा शिलान्यास का शुभारंभ है।
शाम को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिर शिलान्यास की खुशी में प्रसाद वितरण भी किया गया।
और रात को सभी ग्राम वासियों ने दीपक जलाकर भगवान श्रीराम का स्वागत किया।
इस मौके पर रामप्रकाश याज्ञनिक, देवेन्द्र मिश्रा, आनंद प्रकाश, राजेश अवस्थी, बबलू याज्ञनिक , श्याम सिंह सेंगर, बलवीर सिंह सेंगर, अनिल याज्ञनिक, हीरेश याज्ञनिक,रोहित सक्सेना, रामकुमार चाय वाले,पंकज सेंगर, धीरेन्द्र याज्ञनिक, शिव विशाल याज्ञनिक, सोनू पंडित, घनश्याम सिंह सेंगर आदि राम भक्तों ने आपना योगदान दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular