लापता नवविवाहिता का शव घर के पास कुँए से बरामत।।
रामपुरा:-थाना रामपुरा के कस्वे के वार्ड नम्बर 11 मिलनकेन्द्र के पास निवासी रमेश वर्मा की पुत्री सोना 18 तारीख की रात से लापता थी। जिसका शव कल देर शाम घर के पास बने कुँए से बरामत किया गया।
जानकारी के अनुसार पिता रमेश द्वारा कल दोपहर के समय थाना पुलिस को पुत्री के लापता होने की तहरीर दी थी। जिसके बाद अपनी पुत्री की खोजबीन जारी रखी। घर के पास बने कुँए के पास पुत्री सोना की चप्पल मिलने से कुछ शक हुआ। जिसके बाद कुँए में झाँक कर देखा तो सोना का शव कुँए में तैरता हुआ पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुँची।
इसी वर्ष फरवरी माह में बेटी के किये थे हाथ पीले।।
———————————————-
रामपुरा निवासी रमेश वर्मा की 21 वर्षीय पुत्री सोना का विवाह इसी वर्ष 4 फरवरी को पिता रमेश ने उमरी निवासी मुन्ना के साथ धूमधाम से की थी। वर्तमान में पुत्री सोना व दामाद दोनों रामपुरा में ही थे। रमेश वर्मा की 6 संतानों में सोना दूसरे नंबर की पुत्री थी। फिलहाल कारणों का अभी पता नहीं चला हैं। मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा व उप निरीक्षक नरेश कुमार द्वारा फायरब्रिगेड दल को बुलाकर शव को कुँए से निकलवाकर पंचायतनामा भरकर आज पोस्टमार्डम के लिए भेजा।