Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)सब्जी विक्रेताओं से काश्तकार परेसान

सब्जी विक्रेताओं से काश्तकार परेसान

जमीन को खाली कराने की एसडीएम से किया मांग

राजापुर/चित्रकूट- कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए मार्च में सामाजिक दूरियां बनाने के उद्देश्य से राजापुर कस्बे की सब्जी मंडी को काश्तकारों की सहमति से सब्जी मंडी की स्थापना राजापुर इलाहाबाद मार्ग लुकलाइन के पास स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन महामारी का प्रकोप कम होने के बाद काश्तकार द्वारा अपनी जमीन खाली कराने के लिए उपजिलाधिकारी राजापुर को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए जमीन को खाली कराने की मांग की है।

बताते चलें कि मार्च महीने में कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासनिक अमला ने सामाजिक दूरियों को बनाए रखने के उद्देश्य से सब्जी मंडी को काश्तकारों के सहमति से सब्जीमंडी लगवाने का फैसला लिया था जिसमें काश्तकारों के सहमति से अस्थाई सब्जी मंडी लगवाई गई थी लेकिन कोरोना महामारी वायरस कम हो जाने के कारण अब काश्तकार अपनी जमीन को खाली कराना चाहते हैं लेकिन दबंग सब्जी विक्रेताओं द्वारा जमीन नहीं खाली की जा रही है।

काश्तकार शिवम त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के वार्ता अनुसार हमने सब्जी मंडी लगाने की सहमति दी थी लेकिन अब कोरोना महामारी का प्रकोप कम हो जाने के कारण जमीन खाली कराना चाहते हैं कई बार सब्जी विक्रेताओ से अनुरोध किया था कि जमीन खाली करदे लेकिन दबंग सब्जी विक्रेताओं द्वारा जमीन नही खाली की जा रहीं हैं।

जिसके संदर्भ में उप जिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए मांग किया है कि काश्तकारी भूमि को खाली करा दें जिस पर उपजिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular