रामपुरा:- समाजवादी पार्टी के नगर के पूर्व नगर अध्यक्ष तेजपाल यादव द्वारा कस्वे के प्रत्येक वार्ड में जाकर जनसंपर्क करते हुए, वर्तमान सरकार की नाकामी, बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। समाजवादी पार्टी के ये कार्यक्रम एक जून से पांच जून तक चलाया गया। तेजपाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने गरीबों से रोशनी के रूप में मिट्टी तेल तक छीन लिया। गाय के नाम पर व्यापक घोटाला, वही किसानों को आवारा गाय से हो रही परेशानी चिंता का विषय बना हुआ हैं। गौशालाओं में गायो की स्थिति चिंता जनक हैं, कई जगह गौशालाओ में गाये भूख से तड़प तड़प कर दम तोड़ रही हैं। जिसका जीतजगता उदाहरण माधौगढ़ की डिकौली गौशाला का हैं। कार्यकर्ताओं ने बूथों पर जाकर पत्रांक वितरण किये गये।
इस कार्यक्रम में हरिबाबू भाटिया, रामसिंह जाटव, हरिशंकर पाल नगर अध्यक्ष, राजेन्द्र यादव, तेजपाल यादव, वीरसिंह राठौर,राजेश नामदेव आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।