सर्वसमाज का दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न, सर्वसमाज का मिला सहयोग

कुठौंद ( जालौन) जनपद जालौन ग्राम वावली के कमलेश गार्डन में सर्वसमाज का दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसमाज के लोगों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने अपने विचार रखते हुए समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला और ये भी बताया की और कौन कौन से कार्य है जिनको करके जरूरत मन्द हर उस व्यक्ति की मदद की जाए जिसको सहायता की जरूरत है,
आये हुए वक्ताओ के द्वारा विजय दशमी के पावन पर्व पर भी प्रकाश डाला गया और असत्य पर सत्य की जीत के इस त्यौहार की महत्व को भी समझाया गया
यह एक सामाजिक कार्यक्रम था जिसमे क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे,
अपने आप में एक अनूठा संगम था जहाँ विपरीत विचार धारा के लोग एकसाथ एकमंच पर उपस्थित हुए और सर्वसमाज के उत्थान की बात की तथा आयोजको की तारीफ़ करते हुए ऐसे कार्यक्रमो को बृहद स्तर पर करने की भी मांग की,
इस कार्यक्रम में कुठौंद जिला पंचायत सदस्य रामु दुबे जी, वावली से बसपा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकल प्रजापति, भाजपा से शिवकुमार सिंह सेंगर जी,सपा से पूर्व जिलापंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख श्याम यादव , रामप्रकाश निषाद जी पूर्ब ब्लॉक प्रमुख गुड्डू महेबा जी रामदास भंते जी सुरावली , वक़ील दिनेश भास्कर जी , महेंद्र सिंह फौजी तथा अन्य वरिष्ठ व्यक्ति मौजूद रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में उनका पूर्ण योगदान रहा,
कार्यक्रम में मंच संचालन की जिम्मेदारी जीतू सिंह गोरा जी के द्वारा एवं सुनील सिंह राजावत जी एवं कमलेश गार्डन वावली के संरक्षक बबलू गोरा के द्वारा देखी गयी