Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअंतरराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर जिला कारागार उरई में प्रातः 07:00...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर जिला कारागार उरई में प्रातः 07:00 बजे से ‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर जिला कारागार उरई में प्रातः 07:00 बजे से ‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उरई ( जालौन) उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज ‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर जिला कारागार उरई में प्रातः 07:00 बजे से ‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ कार्यक्रम माननीय जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना के निर्देशन में आयोजित किया गया है। यहां योग प्रशिक्षक द्वारा बन्दियों को आयुष मंत्रालय द्वारा निर्गत प्रोटोकॉल के अन्तर्गत योग की विभिन्न क्रियायें, गतिविधियों और आसनों का अभ्यास कराया गया। इस कार्यक्रम में सहभागिता करते हुये सचिव  रेनू यादव द्वारा अवगत कराया गया कि हमारे लिए स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है। योग का इतिहास काफी पुराना है, भारत के ऋषि-मुनियों द्वारा यह प्राचीन समय में भी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण कार्य था। योग का जीवन में विशेष महत्व होता है. नियमित योग करने से हमारा मन शांत और संतुलित रहता है. और हम शारीरिक रूप से फिट रहते है।
इस कार्यक्रम के उपरान्त विचाराधीन बन्दियों की समस्याओं के निराकरण हेतु और उनको विधिक सहायता पहंुचाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेनू यादव द्वारा जिला कारागार उरई की विभिन्न बैरकों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बैरकों में निरूद्ध विचाराधीन/सिद्धदोष बन्दियों से वार्ता की तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु एवं कोविड-19 के बचाव हेतु पर्याप्त साफ-सफाई हेतु जिला कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक सुनीत कुमार, उपकारापाल  हौशिला देवी, पेनल अधिवक्ता विकास कुमार, अब्दुल रहमान, रामजी,  मन्जूलता, वरिष्ठ लिपिक  अश्वनी कुमार मिश्र, डीईओ0 दीपक नरायण पीएलवी करन सिंह यादव, टीम लीडर प्रतापभान एवं बृजेन्द्र सिंह, राजू उर्फ, अनुज पटेल एवं महिला बन्दी जरीना समेत सिद्धदोष/विचाराधीन बन्दी उपस्थित रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular