Homeबुन्देलखण्ड दस्तकएफपीओ में बढ़ाई जाए महिलाओं की भागीदारी - जनपद स्तरीय कायर्शाला में...

एफपीओ में बढ़ाई जाए महिलाओं की भागीदारी – जनपद स्तरीय कायर्शाला में दिए निदेर्श

एफपीओ में बढ़ाई जाए महिलाओं की भागीदारी
– जनपद स्तरीय कायर्शाला में दिए निदेर्श

चित्रकूट ब्यूरो: कृषि भवन सभागार में मंगलवार को उप कृषि निदेशक बाल गोविन्द यादव की अध्यक्षता व टेक्निकल सपोटर् यूनिट (बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन) के सहयोग से सभी एफपीओ निदेशक, मण्डल सीईओ और कृषकों के साथ खरीफ एवं पोषक फसलों पर नियोजन व क्षमता संवधर्न कायर्शाला आयोजित की गई।
कायर्शाला में जिला कृषि अधिकारी आर पी शुक्ल एवं उप निदेशक कृषि बाल गोविन्द यादव द्वारा संयुक्त रूप से एफपीओ द्वारा किए जा रहे कायर् की समीक्षा की गई एवं समस्त एफपीओ को निदेर्श दिया गया कि एफपीओ में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जाए एवं बोडर् में महिलाओं का समागम किया जाए। कायर्शाला में टेक्निकल सपोटर् यूनिट के सदस्यों द्वारा सभी एफपीओ को खरीफ व पोषण फसलों के नियोजन विधियों एवं भविष्य के उत्पादन लागत कम किए जाने की विधियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रशिक्षक विजय गौतम द्वारा बीज प्रोसेसिंग व प्रोडक्शन के लिए आवश्यक नियमों की जानकारी दी गयी एवं किसानों को जैविक खेती, प्राकृतिक खेती व पारम्परिक खेती को परिभाषित कर इनके मुख्य अन्तर को समझाते हुए इनकी विधियों पर समस्त एफपीओ को तकनीकी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक द्वारा एफपीओ को खरीफ फसलों में लागत को कम करने के मुख्य तरीकों से अवगत कराया गया। कवीर् आगेर्निक फामर्र प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा निमिर्त जैविक उत्पाद जैसे महिला कृषकों द्वारा तैयार किया गया देशी अरहर की दाल एवं वमीर् कम्पोस्ट खाद को जिला कृषि अधिकारी व उप निदेशक कृषि के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसका अवलोकन करते हुए अन्य एफपीओ को ऐसे उत्पादों को तैयार करने और बाजार में उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया गया। जनपद स्तरीय नियोजन कायर्शाला में जनपद के समस्त एफपीओ निदेशक, सीईओ एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कमर्चारी उपस्थित रहे। कायर्शाला के बाद जिला कृषि अधिकारी एव उप निदेशक कृषि के समक्ष जिला के मॉडल एफपीओ देव बाबा बायो एनजीर् फामर्र प्रोड्यूर कम्पनी लि. नादिन कुमिर्यान का एफपीओ पहाड़ी मसूर एवं एफपीओ मऊ मण्डाव के बीच बिजनेस पाटर्नरशिप हस्ताक्षरित कराया गया। इस मौके पर टेक्निकल सपोटर् यूनिट के सलाहकार नसीरूद्दीन नासिर एवं अमृता गुप्ता, एफपीओ निदेशक रेवती रमण त्रिपाठी, लव सिंह, महेश प्रताप आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular