Homeबुंदेलखंडखंड विकास अधिकारी ने उच्च अधिकारियों से बात कर दिया मुख्यमंत्री आवास।।

खंड विकास अधिकारी ने उच्च अधिकारियों से बात कर दिया मुख्यमंत्री आवास।।

खंड विकास अधिकारी ने उच्च अधिकारियों से बात कर दिया मुख्यमंत्री आवास।।

बरसात के कारण कच्चा मकान गिरने से 7 वर्षीय मासूम की हुई थी मौत।

रामपुरा( जालौन ) 8 सितंबर को प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे तो पूर्व में 7 सितंबर को लगातार बारिश के कारण ग्राम पंचायत निनावली जागीर में 7 वर्षीय मासूम की दबकर मौत हो गई थी तो उसी दिन लेखपाल व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जायजा लिया और सहायता देने के लिए कहा उसी को लेकर खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो वास्तव में परिवार की स्थिति अत्यधिक दयनीय पाई गई मासूम के बाबा घनाराम के दो बच्चे हैं जिनका पूरा मकान कच्चा है कुछ हिस्से पर पन्नी चढ़ी हुई है जिसमें घनाराम का संयुक्त परिवार रहता है बड़े लड़के जितेंद्र कुमार है उसी का 7 वर्षीय बालक मकान के गिर जाने से दबकर मृत्यु हो गई थी तो सहायतार्थउच्चअधिकारियों से बात कर के मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत कर खंड विकास अधिकारी ने सांत्वनदी जिससे घनाराम व उनके परिवार की कुछ मायूसी कम हुई आवास स्वीकृत होने पर परिवार के सभी लोगों ने खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी की प्रशंसा की और भगवान से दुआ मांगी कि हमारे वीडियो साहब खुश रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular