Homeजालौनखण्ड शिक्षाधिकारी ने विधालय में बच्चों  निशुल्क पुस्तकें की वितरण

खण्ड शिक्षाधिकारी ने विधालय में बच्चों  निशुल्क पुस्तकें की वितरण

खण्ड शिक्षाधिकारी ने विधालय में बच्चों  निशुल्क पुस्तकें की वितरण
रामपुरा (जालौन) – कोरोना संक्रमण के दौरान विधालय ना खुलने से बच्चे शिक्षण कार्यों व निशुल्क मिलने वाली सुविधाओं से बच्चे नदारत चल रहे थे सरकार की कोरोना गाइड लाइनों के मुताबिक बच्चों को ऑनलाइन के माध्यम से ही शिक्षण कार्य करवाया जा रहा था सरकार द्वारा लागू नयी कोरोना गाइड लाइन में 1 सितम्बर से विधालय को खोला गया है जिसमें बच्चों व अध्यापकों का विधालय पहुँचना अनिवार्य किया जायेगा व विधालय में बच्चों की पढ़ाई को विधिवत् रुप से कराया जायेगा इस दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी नेत्रपाल सिंह ने कहा कि सरकार की नयी गाइड लाइन के मुताबिक विधालय में बच्चों को निशुल्क पुस्तकों को वितरण किया जा रहा है व बच्चों की पढ़ाई के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान में रखते हुए विधालयों का संचालन किया जायेगा इस दौरान प्राथमिक विधालय इकहरा में बच्चों को निशुल्क पुस्तकें वितरण की गयी इस दौरान अध्यापक मनोज कुमार बाथंम (जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ) एवं शक्ति सिंह सहायक अध्यापक एवं गाँव के ग्रामीण व अभिभावक मौजूद रहे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular