Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजिलाधिकारी ने बल्दाऊगंज में दी अधिकाधिक मतदान की प्रेरणा

जिलाधिकारी ने बल्दाऊगंज में दी अधिकाधिक मतदान की प्रेरणा

जिलाधिकारी ने बल्दाऊगंज में दी अधिकाधिक मतदान की प्रेरणा

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने नगर पालिका के वार्ड 22 बल्दाऊगंज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। डीएम ने इस दौरान चौपाल भी लगाई।

बुधवार को बल्दाऊगंज में लगी चौपाल में जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान वार्ड में पचास फीसदी से कम मतदान रहा है। यह स्थिति ठीक नहीं है। निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि लोगों को जागरूक किया जाए कि जिनका मतदाता सूची में नाम है, वे अधिक से अधिक मतदान करें। किसी का कोई दबाव नहीं है कि किसे वोट देना है अपने मनमुताबिक मत का प्रयोग करें लेकिन मतदान अवश्य करें। कुछ लोग अफवाह फैलाते हैं कि कहीं जाने पर फोर्स द्वारा भगाया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां बल्दाऊगंज में कुछ नए मोहल्ले जोड़े गए हैं।  अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील को निर्देश दिए कि यहां पर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों से निष्पक्ष,  शांतिपूर्ण,  भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। उप जिलाधिकारी पूजा यादव ने कहा कि लोग अधिक से अधिक मतदान करें। अपने वोट की ताकत को समझें। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि 27 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करें। बल्दाऊगंज में कुछ नए वार्डों का विस्तार हुआ है। जहां पर पानी भर जाता है, उसको ठीक कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उन्होंने सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला को निर्देश दिए कि सफाईकर्मी लगाकर इसकी सफाई कराएं। ग्राम पंचायत अधिकारी शिवम सिंह ने कहा कि विभिन्न वार्डों में मतदाता जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम,  एसआई नगर पालिका परिषद केके शुक्ला,  सभासद किरन पयासी,  जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार,  स्वीप आइकन सुरेश प्रसाद,  बीएलओ  रजिया बानो,  रेखा सोनी,  अनीता देवी, सत्यवती आदि के अलावा मुहल्ले के लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular