Homeजालौनजीत के बाद बसपा प्रत्याशी ज्योती देवी/ राघवेन्द्र पाण्डेय ने मन्दिरों में...

जीत के बाद बसपा प्रत्याशी ज्योती देवी/ राघवेन्द्र पाण्डेय ने मन्दिरों में टेका मांथा लिया आशीर्वाद

जीत के बाद बसपा प्रत्याशी ज्योती देवी/ राघवेन्द्र पाण्डेय ने मन्दिरों में टेका मांथा लिया आशीर्वाद

जगम्मनपुर (जालौन)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बसपा प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा सजने के बाद मन्दिरों में जाकर मांथा टेका व बड़े बुर्जर्गों एवं अपने सहयोगियों से आशीर्वाद लिया

हालांकि बीकेंड लॉकडाउन व कोरोना प्रोटोकॉल की सख्त गाइड लाइन लागू होने से खूशी का इजहार धूम धड़ाका व जुलूस पर सख्त पाबंदी लगायी गयी है तो वहीं शासन प्रशासन की प्रत्याशियों से सख्त अपील है कि यदि कोई किसी प्रकार की उल्लंघन व उत्कृष्ट रचना, जुलूस, समर्थकों के साथ जुलूस निकालता है

तो कोरोना प्रोटोकॉल व उल्लंघन प्रकिया के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा इस जीत के अवसर पर बड़ी ही शांति पूर्ण ढंग से जीत का जश्न मनाया व आशीर्वाद लिया, वह मन्दिरों में मांथा व समर्थकों व बड़े बुजुर्गों क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया !

प्रत्याशियों ने समर्थकों का तहेदिल से दिया धन्यवाद व कहा कि विकास ही होगी पहली प्राथमिकता ऐसे में प्रत्याशी ज्योति देवी / राघवेन्द्र पाण्डेय ने जीत हासिल करने के बाद अपने समर्थकों के सहयोग के लिए उनको दिल से धन्यवाद दिया ये जीत उनकी जीत बताया है व आशीर्वाद के दौरान विकास की उन्मुक्ताओं को आगे रखकर अपनी बात कह रहे प्रत्याशी का कहना है कि जिस प्रकार हमें सभी ने सहयोग देकर जीत हासिल करने में मदद की है

उसी प्रकार हमारा दायित्व भी विकास पहलुओं पर चर्चा व उन सभी ग्राम पंचायत को विकास की रुप रेखा तैयार करने में पहली प्राथमिकता रहेगी शासन द्वारा जो भी ग्राम पंचायतों में जो निधि विकास के लिए तैयार की जायेगी उसे पूर्णतया तैयार कर उनपर कार्य करना हमारी पहली सर्त होगी अब ऐसे में कौन प्रत्याशी कितना अपने वादों पर आगे रहकर जन सेवा के लिये तत्पर होगा यह तय करना मुश्किल है व उसकी उन्मुक्त विकास पहेली क्या रंग चढ़ायेगी ये आने वक्त में ही तय किया जा सकता है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular