Homeबुन्देलखण्ड दस्तकडीएम ने गौशाला का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश ।।

डीएम ने गौशाला का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश ।।

डीएम ने गौशाला का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश ।।

कालपी (जालौन)शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा के साथ जिलाधिकारी कदौरा कुमार पाण्डेय ने
कान्हा स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये।
दोपहर को औचक तरीके से गौशाला में पहुंचने पर जिलाधिकारी ने गायों की गणना की तथा रजिस्टर से मिलान भी किया। उन्होंने भूसे के स्टाक का निरीक्षण किया तथा पानी तथा छाया की व्यवस्था को भी देखा। गायों बैठने के लिए जरूरी उपाय तथा इंतजाम बनाये रखने पर जोर दिया।‌ उन्होने मौके में मौजूद जिम्मेदार कर्मचारियों को हिदायत दी कि गौशाला के परिसर में स्वच्छता की पूरी व्यवस्था की जाए इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि गायों के लिए गौशाला में पुख्ता इंतजाम किए जायें। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए हिदायत दी। इस दौरान उपजिलाधिकारी हेमंत सोरेन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के अलावा जिम्मेदार कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular