Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)डीएम में औचक निरीक्षण में बिना मास्क लगाये मिले बच्चे

डीएम में औचक निरीक्षण में बिना मास्क लगाये मिले बच्चे

डीएम में औचक निरीक्षण में बिना मास्क लगाये मिले बच्चे

चित्रकूट – जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने प्रात: 9.30 बजे इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल खोह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी जब स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कोई बच्चा मास्क नहीं लगाया था। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को मास्क लगा करके स्कूल भेजें । उन्होंने कहा कि जो शिक्षक गण है, वह अपने विद्यालय में समय उपस्थित रहे और शिक्षण कार्य करें । उन्होंने देखा कि 248 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष में 152 उपस्थित पाए गए । कहा कि अगर कोई शिक्षक समय से नहीं पहुंचता है और शिक्षण कार्य नहीं करता है तो उसके खिलाफ होगी कार्रवाई । उन्होंने कहा कि स्कूल में सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाए । जिलाधिकारी ने स्कूल में साफ – सफाई, पानी की व्यवस्था, बैठने की उचित व्यवस्था और शौचालयों की भी जानकारी ली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular