Homeबुन्देलखण्ड दस्तकथाना कुठौंद पुलिस प्रशासन होलिका दहन को लेकर अलर्ट मोड पर

थाना कुठौंद पुलिस प्रशासन होलिका दहन को लेकर अलर्ट मोड पर

थाना कुठौंद पुलिस प्रशासन होलिका दहन को लेकर अलर्ट मोड पर

 

कुठौंद( जालौन ) होलिका दहन को लेकर कोई स्थिति संवेदनशील न बने इसको लेकर के प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और थाना कुठौंद के ग्राम पीपरी नौरेजपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी जालौन राम सिंह एवं थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से गांव में फुट मार्च कर होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने का अनुरोध किया ।
होलिका दहन को लेकर किसी भी तरह का बाद विवाद न हो इस को लेकर के प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका हैं! इसी के मद्देनजर नजर बीते कुछ वर्ष पूर्व नौरेजपुर पीपरी में हुई घटना को गौरतलव कर प्रशासनिक अमला गांव की गलियों में पहुंचा और सभी से शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने को कहा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में पुलिस क्षेत्राधिकारी जालौन राम सिंह ने बताया की होली पर हुडदंग मचाने वालों से शक्ति से निपटा जाएगा होली के रंगों को बदरंग करने की यदि किसी ने भी जहमत उठाई तो उसे किसी भी दशा में नहीं बख्शा जायेगा। उन्होंने थाना अध्यक्ष कुठौंद को निर्देश देते हुए कहा का प्रत्येक गांव में जिस जगह पर होलिका दहन होता हैं! उन स्थानों का भौतिक सत्यापन कर लिया जाए साथ ही गांव के उपद्रवों के बारे में भी गोपनीय तौर पर सूचना एकत्रित की जाए यदि होली के त्योहार पर कोई भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करता है तो उससे शक्ति से निपटा जाए। इस मौके पर थाना कुठौंद का पूरा पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा। पुलिस वल को अपने बीच पाकर लोगों को सुरक्षा का एहसास भी हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular