Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)नगर की किसी भी गली में नहीं होना चाहिए अंधेरा- रामअचल

नगर की किसी भी गली में नहीं होना चाहिए अंधेरा- रामअचल

नगर की किसी भी गली में नहीं होना चाहिए अंधेरा- रामअचल

– नवागंतुक ईओ ने कायर्भार ग्रहण कर अधिकारियों को दिए निदेर्श

चित्रकूट ब्यूरो: लंबे अरसे से रिक्त चल रहे नगरपालिका अधिशासी अधिकारी पद पर बुधवार को नवागंतुक अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील ने कायर्भार ग्रहण कर लिया। कायर्भार संभालने के बाद ही नवागंतुक ईओ ने नगरसीमा से सटे कछारपुरवा की सड़क का मुआयना किया और लोगों को आश्वासन दिया कि गंदे पानी की निकासी के लिए नाली बनवाई जाएगी।
2001 बैच के अधिशासी अधिकारी रामअचल कानपुर देहात के पुखरायां नगरपालिका से स्थानांतरित होकर आए हैं। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में सफाई और रोशनी व्यवस्था दुरुस्त रखना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। खास तौर से जिन ग्रामीण इलाकों को नगर क्षेत्र की सीमा में जोड़ा गया है, उनका प्रयास रहेगा कि इन इलाकों की किसी भी गली में रात्रि में अंधेरा न रहे। इसके अलावा नगर क्षेत्र में विकास कार्यो को गति प्रदान की जाएगी।इसके पूर्व जिला मुख्यालय स्थित कायार्लय में कायर्भार ग्रहण किया। उन्होंने कायार्लय में सभी कमर्चारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद सभी पटलों में लंबित पत्रावलियों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही कहा कि नगर पालिका के प्रत्येक कमर्चारी और अधिकारी का सहयोग लेकर टीम भावना के साथ काम करें और प्रदेश में नगरपालिका को अव्वल स्थान पर पहुंचाने का संकल्प लें। इसके बाद नवांगतुक अधिशासी अधिकारी ने कछारपुरवा का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां युवा समाजसेवी संजय साहू ने बताया कि यह बस्ती पहले ग्राम पंचायत के अंतगर्त आती थी। अब नगर क्षेत्र में शामिल कर ली गई है। कुछ स्थानों पर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। इस पर ईओ ने तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला को निदेर्श दिए। कायर्भार ग्रहण करने के दौरान कायार्लय में सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के अलावा लेखाकार कमोर्त्तम सिंह, सुभाष गुप्ता, ज्ञान गुप्ता, प्रवीण कुमार, शहजादे, संजय गुप्ता, हसीना बेगम आदि मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular