Homeबुन्देलखण्ड दस्तकनगर में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शिव बारात ।।

नगर में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शिव बारात ।।

नगर में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शिव बारात ।।

रामपुरा (जालौन) नगर में बैंड,बाजों की धुन के बीच भगवान भोले नाथ की भव्य बरात निकाली गई शिव बारात ब्लॉक में स्तिथ शिव मंदिर से उठी बरात निर्धारित मार्गो पर भ्रमण करने के बाद उसका समापन मंदिर प्रांगण में हुआ। पंडाल लगाकर लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया।शिव बारात की भव्य शोभा यात्रा देखने के लिए नगर में आस्था समुंदर उमड़ पड़ा। बारात में बैंड, बाजों की धुन के बीच जहां युवा थिरक रहे थे वहीं हर-हर महादेव के नारों से समूचा नगर गुंजायमान हो उठा।

इनसेट
नगर के मंदिरों में बाबा का अभिषेक करने उमड़े श्रद्धालु

महाशिवरात्रि पर नगर के मंदिरों में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू हो गई। भक्तों ने फूल-बेलपत्र आदि से पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की। भगवान शिव जी का दूध, दही, घी, शक्कर और गंगा जल आदि से रुद्राभिषेक किया गया और फिर चंदन, कुमकुम, भष्म, भांग और फूल आदि से उनका अलौकिक शृंगार किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular