Homeजालौननवागंतुक उपनिरीक्षक योगेंद्र शर्मा ने चार्ज लेने के बाद रामपुरा नगर का...

नवागंतुक उपनिरीक्षक योगेंद्र शर्मा ने चार्ज लेने के बाद रामपुरा नगर का किया भ्रमण

नवागंतुक उपनिरीक्षक योगेंद्र शर्मा ने चार्ज लेने के बाद रामपुरा नगर का किया भ्रमण

जगम्मनपुर तथा रामपुरा के पत्रकार एवं गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया

 

रामपुरा (जालौन)- उरई से स्थानांतरित होकर आये उपनिरीक्षक योगेंद्र शर्मा जो अपनी एक अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते है उनके नाम का ख़ौफ़ ही आपराधियों के लिए काफी है योगेन्द्र शर्मा ने रामपुरा थाने का चार्ज ग्रहण करने के बाद उन्होंने रामपुरा बाजार अथवा नगर का पैदल भ्रमण किया उन्होंने लोगों से अपील की ग्लोबल महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस कोविड19 के लिए सामाजिक दूरियां बनाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें, मुंह पर मास्क या गमछा का प्रयोग ,अवश्य करें उन्होंने लोगों को आगाह किया कि इस महामारी का इलाज केवल बचाव ही श्रेष्ठ है वहीं थाना अध्यक्ष रामपुरा संजय मिश्रा ने मीडिया को बताया कि गले में खराश एवं सुखी खाँसी बुखार आने पर तत्काल सीएससी में जाँच अवश्य कराएं ,वहीं भृमण के दौरान बाजार में अनर्गल घूम रहे बगैर मास्क तथा हैल्मेट के बाइक सवार युवकों को एक बार हिदायत दे कर छोड़ दिया अगर अगली बार बगैर मास्क तथा हेलमेट के मिलने पर मोटर व्हीकल एक्ट एवं कोविड 19 के नियमों के तहत कार्यवही की जायेगी, नगर भ्रमण में SHO संजय मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक योगेन्द्र शर्मा तथा हमराही मौजूद रहे !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular