Homeजालौनपत्रकारों की ढाल बनकर खड़े रहेंगे : शालिगराम पांडेय।।

पत्रकारों की ढाल बनकर खड़े रहेंगे : शालिगराम पांडेय।।

पत्रकारों की ढाल बनकर खड़े रहेंगे : शालिगराम पांडेय।।


रामपुरा (जालौन) : देश में पत्रकार को चौथा स्तंभ कहा जाता है। इसके साथ ही पत्रकारिता की हमेंशा विश्वसनीयता बनी रहे तो लोगों को इस पर विश्वास कायम रहेगा। इसके साथ ही प्रशासन व पत्रकार दोनों एक दूसरे के सहयोगी हैं इसलिए हर अच्छी व बुरी बात लोगों तक पहुंचाने का काम पत्रकार ही करता है। इसलिए उसे भी सम्मान मिलना चाहिए।
यह बात ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शालिगराम पांडेय का स्वागत ठड़ेश्वरी मंदिर परिसर में कही। जहां पर सभी पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर जिलाध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी। कोरोना काल को देखते हुए सभी नियमों का पालन किया गया। बताते चलें जिला अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद खाली पड़े ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष पद शालिगराम पांडे को एक सप्ताह पहले मनोनीत किया था। जिसके बाद फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई देने का तांता लगा रहा। बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में शालिगराम पांडेय का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम में जनपद के बड़ी संख्या में युवा, वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। जिसमें श्रवण कुमार द्विवेदी, शालिगराम पांडेय, प्रवीण द्विवेदी, नीरज प्रजापति, रविकांत गौतम, रविंद्र गौतम, राहुल गौतम, बडे़ गुप्ता, सुनील ओरेखी, नवनीत पांचाल, विकास गुप्ता, नसीम सिद्दीकी, सुनील कुशवाहा, राकेश कुमार, अंजनी कुमार सोनी, सौरभ कुमार, प्रवीण कुमार द्विवेदी, निखिल तिवारी, प्रदीप कुमार बाथम, आलोक, सर्वेश सिंह, अनुज शर्मा, अनुरुद्ध, सलमान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में श्री पांडेय ने यह भरोसा दिलाया कि संगठन को मजबूत करने के साथ संगठन में विस्तार किया जाएगा और अभी तक सैकड़ों पत्रकारों को संगठन के माध्यम से न्याय मिला है। कई फर्जी मुकदमे वापस लिए गए हैं। साथ ही आगे भी संगठन ईमानदारी निष्ठा के साथ काम करेगा और पहले भी संगठन ने हम पर भरोसा दिखाया था।पहले भी हमें जिलाध्यक्ष पद पर काम करने का मौका मिला है, तो फिर से संगठन ने हमारे ऊपर भरोसा दिखाया और फिर से काम करने का मौका दिया। हम सभी पत्रकारों से वादा करते हैं कि सभी पत्रकारों के लिए दिन-रात हम तत्पर रहेंगे।किसी भी तरह का पत्रकारों के उत्पीड़न नहीं होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी ने कहा कि हम हमेशा पत्रकारों के साथ रहे और आज मुझे पत्रकारिता में तीस साल से ऊपर हो गया है। हजारों पत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध में खड़े रहे और उन्हें न्याय दिलाया। हजारों फर्जी मुकदमे वापस करवाए। पत्रकारों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular