Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबकरियों को नदी में पानी पिलाने गई दो नाबालिग लड़कियां नदी में...

बकरियों को नदी में पानी पिलाने गई दो नाबालिग लड़कियां नदी में डूबी।।

बकरियों को नदी में पानी पिलाने गई दो नाबालिग लड़कियां नदी में डूबी।।

माँ व दादी ने नदी में कूंदकर बचाई लड़कियों की जान।।

रामपुरा (जालौन) थाना क्षेत्र के ग्राम निनावली जागीर में पहूज नदी में बकरियों को पानी पिलाने गई दो सगी बहनें नदी में डूबने लगी। लड़कियों की माँ व दादी ने नदी में कूंदकर दोनों लड़कियों की जान बचाई।
शुक्रवार को निनावली जागीर में मुनेश कुमार की पत्नी रेखा देवी व माँ पानकुँवर निवासी निनावली पहूज नदी के पास अपने खेत की सरसों की फसल एकत्रित करने के लिए दोनों लड़कियों पायल 13 वर्ष व शालनी 11 वर्ष को लेकर गई थी। दोपहर लगभग 1:30 पर दोनो बहिनें पालतू बकरियों को पानी पिलाने नदी के किनारे गई। बकरियों को पानी पिलाते समय शालनी का पैर फिसलने से वो नदी में जा गिरी। छोटी बहन को नदी से बाहर निकलने के प्रयास में पायल भी नदी में डूबने लगी। बच्चीयों की चीख पुकार सुनकर माँ रेखा देवी व दादी पानकुँवर भागकर नदी के किनारे आ गई। अपनी पुत्रियों को नदी में डूबता देख रेख देवी ने नदी में कूंदकर दोनों को बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों बच्चीयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा लाया गया। जहाँ डॉ अनिल कुमार ने दोनों बच्चीयों को प्राथमिक उपचार दिया। डॉ ने शालनी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया वही पायल का उपचार कर उसे घर भेज दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular