Homeबुन्देलखण्ड दस्तकरेलवे लाइन क्रासिंग के रोड की विद्युत लाइनों में कार्य  होने पर...

रेलवे लाइन क्रासिंग के रोड की विद्युत लाइनों में कार्य  होने पर तहसील क्षेत्र, इंडस्ट्रियल एरिया  एवं नगर की बिद्युत सप्लाई वाधित रही.

रेलवे लाइन क्रासिंग के रोड की विद्युत लाइनों में कार्य  होने पर तहसील क्षेत्र, इंडस्ट्रियल एरिया  एवं नगर की बिद्युत सप्लाई वाधित रही.

कालपी(जालौन)।विद्युत विभाग कालपी के उपखंड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर रविवार को सुबह नौ बजे से कालपी नगर के रेलवे लाइन क्रासिंग के रोड में बिजली की लाइनों तथा बिद्युत उपकरणों को ठीक करने का अभियान चलाया गया। फलस्वरूप तहसील क्षेत्र के मुहल्लो तथा इंडस्ट्रियल एरिया की  करीब दोपहर तीन बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही।
उल्लेखनीय हो कि झांसी कानपुर रेलवे लाइन के दोहरी करण ट्रैक होने से कालपी तहसील क्षेत्र को आने जाने वाली सड़क में बिजली लाइन के दुरुस्त करने  का कार्य सुबह नौ बजे से शुरू किया गया। फलस्वरूप तहसील, औधौगिक क्षेत्र, मुहल्ला तरीबुल्दा आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति ठप्प रही।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर उपखंड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर अवर अभियंता कालपी राजेश शाक्य के  कर्मचारियों की टीम के द्वारा कालपी नगर के मुहल्ला गणेश गंज के अंडर पास के आस पास के विद्युत लाइनों, खम्भो, केबिल, इंसोलेटर, डिस्क, तार चैक करके शिफ्टिंग किये तथा ओवर   हालिंग भी की गई। विद्युती करण कार्य हो जाने से बिजली सप्लाई बेहतर रहेगी।
इस अभियान में अखिलेश शुक्ला, दिलीप कुमार, अंजय कुमार निगम, रिंकू गुप्ता, विवेक कुमार, फ़हमीद आदि लाइनमैन तथा विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक#आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular