Homeबुन्देलखण्ड दस्तकविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न - तय कायर्क्रम के...

विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न – तय कायर्क्रम के तहत हुआ आयोजन

विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न
– तय कायर्क्रम के तहत हुआ आयोजन

चित्रकूट ब्यूरो: बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के संकुल खोह के अंतगर्त विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण तय कायर्क्रम के तहत सोमवार को पूवर् माध्यमिक विद्यालय कछार पुरवा में संपन्न हुआ। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी एन पी सिंह ने उपस्थित समस्त सभी सदस्यों को उनके कायर् संरचना, कतर्व्य, सोशल ऑडिट, वित्तीय जिम्मेदारियां, जन पहल, रेडियो कायर्क्रम व विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि छह से 14 वषर् के बच्चों का विद्यालय में प्रवेश अनिवायर् रूप से कराया जाए, विद्यालय न जाने वाले बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजा जाए, मध्यान भोजन की नियमितता, दिव्यांग बच्चों का नामांकन, अध्यापकों की उपस्थिति, विद्यालय को मिलने वाले अनुदान, कंपोजिट ग्रांट एवं विद्यालय विकास कायर् युद्ध स्तर पर चलाए जाएं, पंचायत विभाग के सफाईकमिर्यों के द्वारा विद्यालय की सफाई सुनिश्चित कराकर विद्यालय के आसपास साफ-सफाई रखी जाए, क्षेत्र के सभी बच्चों को विद्यालय भेजना, विद्यालय में अनुपस्थित बच्चों की सूची बनवाना, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा पठन-पाठन में सहयोग एवं निगरानी करना, विद्यालय में गणित और विज्ञान किट का उपयोग किया जाना, बाल अधिकार की निगरानी करना, समन्वय संबंधी दायित्वों के विद्यालय स्तर पर लागू करना, विद्यालय प्रबंध समिति के निमार्ण का कायर्समिति का कतर्व्य करना, वित्तीय अभिलेखों का रखरखाव करना आदि के बारे में निदेर्शित किया। संकुल शिक्षक विद्यासागर सिंह ने समस्त शिक्षकों को बताया कि शासन की मंशानुरूप प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, लेसन प्लान व शिक्षक डायरी पूरी तरह से तैयार होना चाहिए, इनका पयर्वेक्षण समय-समय पर किया जाता है। ग्राम प्रधान प्रेम नारायण सिंह ने सुझाव दिया कि विद्यालय की साफ-सफाई के लिए सफाई कमीर् नियमित विद्यालय आए तथा विद्यालय की सफाई करें। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो सूचित करें। साथ ही बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय कछार पुरवा एवं प्राथमिक विद्यालय कछार पुरवा की विद्यालय विकास योजना तैयार हो गई है, जिसको तीन वषर् में पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर पूवर् माध्यमिक विद्यालय कछार पुरवा की प्रधानाध्यापक ऊषा रानी त्रिपाठी, रचना यादव, सुशीला पांडेय, महेश सिंह यादव, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चुनवा प्रसाद, विद्यासागर सिंह, सरला सिंह, गरिमा सिंह, ममता देवी, गीतांजलि देवी, सोनू गौतम, प्रियंका द्विवेदी, सियाराम सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के ऊषा देवी, गुड़िया देवी, राजकुमारी, उमा देवी, दिलीप, रामचंद्र, लालमणि, गंगासागर, रामप्यारी, नफीस आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular